एन.सी.यू.टी., ताईवान और चिप्स के मध्य टी.जी.जी.एस.एफ. की शुरूआत 23 अगस्त, 2018


  •  20 अगस्त, 2018 को छत्तीसगढ़ में नेशनल चिन-यी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एन.सी.यू.टी.), ताईवान और छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मध्य प्रौद्योगिकी विकास सहायता निधि (टी.जी.जी.एस.एफ.) को शुरू किया गया।
  •  राज्य में स्थापित कंपनियों को लाइसेंसिंग सहायता प्रदान करने एवं उत्पाद विकास के लिए प्रौद्योगिकियों के विकास एवं अधिग्रहण करने हेतु इस निधि का उपयोग किया जाएगा।
  •  प्रौद्योगिकी विकास सहायता संयुक्त निधि की स्थापना करने हेतु 6 फरवरी, 2018 को नेशनल चिन-यी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ताईवान और चिप्स के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था।
  •  समझौता ज्ञापन के तहत प्रारंभिक कॉर्पस निधि के लिए 500,000 अमेरिकी डॉलर के फंड की स्थापना की गई है।
  •  इस राशि में 80 प्रतिशत राशि (लगभग 400,000 अमेरिकी डॉलर) नेशनल चिन-यी यूनिवर्सिटी ऑफ
  • टेक्नालॉजी, ताईवान और शेष 20 प्रतिशत (लगभग 100,000 अमेरिकी डॉलर) राशि का योगदान चिप्स द्वारा किया जायेगा।
  •  इसी दिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.), भिलाई में चीनी भाषा प्रशिक्षण केंद्र की भी शुरुआत की गई।
  •  ज्ञातव्य है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.), भिलाई और नेशनल चिन-यी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, ताईवान के मध्य 5 फरवरी, 2018 को समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था।
  •  समझौता ज्ञापन के तहत दोनों संस्थान संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी के साथ ही संकाय, छात्र विनिमय और पेटेंट, प्रौद्योगिकी, जानकारी और उत्पाद हस्तांतरण आदि में पारस्परिक रूप से एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में छत्तीसगढ़ में नेशनल चिन-यी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, ताईवान और छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी के मध्य प्रौद्योगिकी विकास सहायता निधि की शुरूआत की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) दोनों संस्थानों के मध्य इस निधि की स्थापना हेतु 8 फरवरी, 2018 को समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ था।
(b) समझौता ज्ञापन के अंतर्गत प्रारंभिक कॉपर्स निधि हेतु 500,000 अमेरिकी डॉलर का फंड स्थापित किया गया है।
(c) इस राशि में 80 प्रतिशत राशि (लगभग 400,000 अमेरिकी डॉलर) का योगदान नेशनल चिन-यी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ताईवान करेगा।
(d) शेष 20 प्रतिशत राशि (लगभग 100,000 अमेरिकी डॉलर) का योगदान चिप्स करेगा।
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »