स्टेशन स्वच्छता पर तीसरे पक्ष की सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत, 2018’ जारी


  •  13 अगस्त, 2018 को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल स्टेशन स्वच्छता पर तीसरे पक्ष की सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत, 2018’ जारी की।
  •  स्वच्छता पर तीसरे पक्ष द्वारा किए गये अंकेक्षण-सर्वेक्षण के तीसरी रिपोर्ट में 407 स्टेशन आच्छादित (Cover) किए गए हैं, जिनमें से 75 A-1 श्रेणी के तथा 332 A श्रेणी के है।
  •  तीसरे पक्ष का सर्वेक्षण भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा किया गया।
  •  सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 की तुलना में शीर्ष 100 स्टेशनों में 9 प्रतिशत, अगले 100 स्टेशनों में 14 प्रतिशत, अगले 201 से 300 स्टेशनों में 20 प्रतिशत तथा 301 से 407 स्टेशनों में 31 प्रतिशत सुधार हुआ है।
  •  वर्ष 2017 की तुलना में स्वच्छता में 10 जोनों ने 10-20 प्रतिशत, सुधार दिखाया है।
  •  4 जोन में 20 प्रतिशत से अधिक सुधार हुआ है और 2 जोन का प्रदर्शन 10 प्रतिशत से कम रहा है।
  •  इस रिपोर्ट के अनुसार, A-1 श्रेणी के कुल 75 स्टेशनों में जोधपुर (उत्तर-पश्चिमी रेलवे, राजस्थान) देश का सबसे स्वच्छ स्टेशन है।
  •  इसके पश्चात A-1 श्रेणी के देश के अन्य स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में जयपुर दूसरे, तिरुपति तीसरे, विजवाड़ा चौथे, आनंद बिहार टर्मिनल पांचवे, सिंकदराबाद जंक्शन छठवें, बांद्रा सातवें, हैदराबाद आठवें, भुवनेश्वर नौवें तथा विशाखापत्तनम दसवें स्थान पर है।
  •  इसके अनुसार,A श्रेणी के कुल 332 स्टेशनों में मारवाड़ (उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान) सबसे स्वच्छ स्टेशन है।
  •  इसके बाद A श्रेणी के देश के अन्य स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में क्रमशः फुलेरा (उत्तर पश्चिम रेलवे, राजस्थान), वारंगल, उदयपुर जैसलमेर तथा नीजामाबाद शामिल है।
  •  इस रिपोर्ट के अनुसार देश के कुल 16 रेलवे जोनों में से उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  •  इसके पश्चात क्रमशः दक्षिण मध्य रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिमी रेलवे तथा दक्षिण पूर्वी रेलवे देश के अन्य स्वच्छ जोन है।
  •  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत के परिणामस्वरूप भारतीय रेलवे ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर, 2019 तक स्वच्छ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से स्वच्छ रेल, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्टेशन स्वच्छता पर तीसरे पक्ष की सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत, 2018’ जारी की। इसके अनुसार, A-1 श्रेणी के स्टेशनों में से देश का कौन-सा स्टेशन सबसे स्वच्छ है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बांद्रा
(d) तिरुपति
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »