बॉल टेंपरिंग एवं खेल भावना के उल्लंघन में कोच, कप्तान एवं मैनेजर निलंबित


  •  ICC के स्वतंत्र न्यायिक आयुक्त माइकल बेलोफ क्यूसी ने श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल, कोच चंडिका हथुरुबिंधा और मैनेजर अशांका गुरुसिन्हा को खेल भावना के उल्लंघन मामले में द. अफ्रीका के विरुद्ध (जुलाई-अगस्त, 2018) दोनों टेस्टों और और वनडे सीरीज के शुरूआती चार मैचों से भी निलंबन की सजा सुनाई। (16 जुलाई, 2018)
  •  जून, 2018 में वेस्टइंडीज दौरे पर सेंट लूसिया में दूसरे टेस्ट में चंदीमल को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी ठहराया गया था।
  • इसके विरोध में श्रीलंकाई टीम ने मैदान पर उतरने से इंकार कर दिया था जिससे मैच शुरु होने में दो घंटे की देरी हुई थी।
  •  ICC ने कप्तान चंडीमाल को शृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में निलंबित कर दिया था।
  •  आईसीसी के आचार संहिता आयोग में 11 जुलाई, 2018 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई की थी और 16 जुलाई, 2018 को अपना फैसला सुनाया।
  •  तीनों को 8 निलंबन अंक दिए गए हैं और इनके अनुशासन रिकॉर्ड में भी छह डी-मेरिट अंक जोड़ा जाएगा।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में ICC ने बॉल टेंपरिंग एवं खेल भावना के उल्लंघन में किस देश की क्रिकेट टीम के कोच, कप्तान एवं मैनेजर को निलंबन की सजा सुनाई?
(a) वेस्टइंडीज
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
उत्तर-(d)
Previous
Next Post »