फॉर्च्यूनः 40 अंडर 40 सूची, 2018

विवरण

 19 जुलाई, 2018 को फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा वर्ष 2018 के सर्वाधिक प्रभावी युवा लोगों की वार्षिक सूची ‘40 अंडर 40’ (40 Under 40) जारी की गई।
 इस सूची में 40 वर्ष से कम आयु के युवाओं को जगह दी गई है जिन्होंने अपने काम से अन्य व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया है।
 पत्रिका ने ऐसे लोगों को नवप्रवर्तक, विद्रोही और कलाकार तथा अन्य को प्रोत्साहित करने वाला बताया।
 इस सूची में इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक एवं सीईओ केविन सिस्ट्रॉम (Kevin Systrom) तथा फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे।
 इसके पश्चात इस सूची में लोगन ग्रीन एवं जॉन जिगर संयुक्त रूप से दूसरे तथा वैंग जिंग (Wang Xing) तीसरे स्थान पर रहे।
 इस सूची में भारतीय मूल के 4 व्यक्तियों को शामिल किया गया है।
 जिसमें जनरल मोटर्स की सीएफओ दिव्या सूर्यदेवरा चौथे, वीमियो की सीईओ अंजली सूद 14वें, रॉबिनहुड के सह- संस्थापक एवं सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बैजू भट्ट एवं व्लाद तेनेव (Vlad Tenev) के साथ
संयुक्त रूप से 24वें तथा फीमेल फाउंडर्स फंड की संस्थापक पार्टनर अनु दुग्गल 32वें स्थान पर रहीं।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-19 जुलाई, 2018 को फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा वर्ष 2018 के सर्वाधिक प्रभावी युवा लोगों की वार्षिक सूची ‘40 अंडर-40’ जारी की गई। इस सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) लियो बरडकर
(b) ब्रायन चेस्की
(c) वैंग जिंग
(d) केविन सिस्ट्रॉम तथा मार्क जुकरबर्ग

उत्तर-(d)
Previous
Next Post »