थार्डलैंड ओपन, 2018

विवरण:

BWF सत्र, 2018 की बैडमिंटन प्रतियोगिता थाईलैंड ओपन, 2018 बैंकाक, थाईलैंड में 10-15 जुलाई, 2018 मध्य संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता परिणाम
पुरुष एकल
विजेता-कांटा सुनेयामा (जापान)
उपविजेता-टॉमी सुगियार्तो (इंडोनेशिया)
महिला एकल
विजेता-नोजोमी ओकुहारा (जापान)
उपविजेता-पी.वी. सिंधु (भारत)
पुरुष युगल
विजेता-ताकेशी कामुरा एवं केइगो सोनोडा (दोनों जापान)
उपविजेता-हीरोयूकी एंडो एवं युता वातानाबे (दोनों जापान)
महिला युगल
विजेता-ग्रेसिया पोली अप्रियानी राहायु (दोनों इंडोनेशिया)
उपविजेता-मिसाकी मात्सुमो एवं अयाका ताकाहाशी (दोनों जापान)
मिश्रित युगल
विजेता-हाफिज फैजल एवं ग्लोरिया इमैन्युएले विद्जाजा (दोनों इंडोनेशिया)
उपविजेता-क्रिस एडकॉक एवं गैब्रिएले एडकॉक (इंग्लैंड)
यह कांटा सुनेयामा और नोजोमी ओकुहारा के कॅरियर का पहला थाईलैंड ओपन खिताब हैं।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में संपन्न थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में भारत की पी.वी. सिंधु को किसने पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया?
(a) झांग बेइवेन
(b) सयाका सातो
(c) नोंजोमी ओकुहारा
(d) रातचनोक इंतानोन
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »