एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2018

एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का 21वां संस्करण जकार्ता, इंडोनेशिया में 14-22 जुलाई, 2018 मध्य संपन्न हुआ।
टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन ने जीत लिया।
जापान को रजत पदक एवं इंडोनेशिया और मलेशिया को कांस्य पदक प्राप्त हुए।
मुख्य व्यक्तिगत परिणाम
पुरुष एकल
विजेता-लक्ष्यसेन (भारत)
उपविजेता-कुनलावुत वितिदसरन (थाइलैंड)
महिला एकल
विजेता-वांग झियी (चीन)
उपविजेता-झोउ मेंग (चीन)
लक्ष्य सेन, 1965 (गौतम ठक्कर) के बाद यह चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी एवं कुल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने।
इससे पूर्व लक्ष्य सेन, वर्ष 2016 में इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रहे थे।
पी.वी. सिंधु, वर्ष 2011 में जूनियर चैंपियनशिप का कांस्य एवं वर्ष 2012 में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
इनके अतिरिक्त इस चैंपयिनशिप में प्रणव चोपड़ा/प्राजक्ता सावंत (कांस्य, 2009) तथा समीर वर्मा वर्ष 2011 में रजत और 2012 में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में संपन्न एशियाई जूनियर बैडमिंटन के पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय कौन बने?
(a) लक्ष्य सेन
(b) समीर वर्मा
(c) प्राजक्ता सावंत
(d) अनंदिता दास
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »