वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018

वर्ष 2018 के वैश्विक नवाचार सूचकांक (Global Innovation Index) 10 जुलाई, 2018 को जारी किया गया।इसका मुख्य विषय (Theme)-“Energizing the World with Innovation” है। इस रिपोर्ट के माध्यम से विश्व भर की 126 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग प्रदान की गई।
वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018 के अनुसार स्विट्जरलैंड (स्कोर-68.40) शीर्ष स्थान पर है। इसके पश्चात
नीदरलैंड्स (स्कोर-63.32) दूसरे, स्वीडन (स्कोर-63.08) तीसरे, यूनाइटेड किंगडम (स्कोर-60.13) चौथे तथा सिंगापुर (स्कोर-59.83) पांचवें स्थान पर है।
वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018 के अनुसार भारत का 126 देशों की सूची में 57वां स्थान (स्कोर-35.18) है।
जबकि गतवर्ष (2017) भारत 127 देशों की सूची में 60वें स्थान पर था।
वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018 का प्रकाशन ‘विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) कॉरनेल विश्वविद्यालय तथा INSEAD : The Business School for the World द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-‘वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018’ के अनुसार भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 60वां
(b) 65वां
(c) 57वां
(d) 55वां
(e)61वां
उत्तर-(c)
प्रश्न-‘वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018’ के अनुसार शीर्ष स्थान कौन से देश का है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) नीदरलैंड्स
(c) स्वीडन
(d) यूनाइटेड किंगडम
(e) सिंगापुर
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »