ई-कचरा के शीर्ष उत्पादकों में भारत


  •  एसोचैम-एनईसी द्वारा जून, 2018 में जारी अध्ययन के अनुसार भारत शीर्ष पांच ई-कचरा उत्पादक देशों में शामिल है। इस संदर्भ में चार अन्य देश हैं-चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी।
  •  भारत में ई-कचरे में सर्वाधिक योगदान महाराष्ट्र (19.8 प्रतिशत) का है पर वह ऐसे सिर्फ 47,810 टन कचरे को सालाना रीसाइकिल करता है। तमिलनाडु का योगदान 13 प्रतिवर्ष है और वह प्रतिवर्ष 52,427 टन कचरे को रिसाइकिल करता है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश (10.1 प्रतिशत) प्रतिवर्ष 86,130 टन कचरा रिसाइकिल करता है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-एसोचैम-एनईसी द्वारा जारी एक अध्ययन के अनुसार कौन ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष 5 देशों में शामिल नहीं है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर-(d)
Previous
Next Post »