एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) की तीसरी वार्षिक बैठक, 2018


  •  25-26 जून, 2018 के मध्य ‘एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की तीसरी वार्षिक बैठक’ (AIIB’S Third Annual Meeting), 2018 मुंबई में आयोजित की गई।
  •  इसका आयोजन वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  •  इस वर्ष की बैठक का मुख्य विषय (Theme) ‘‘बुनियादी ढांचे के लिए वित्त जुटानाः नवाचार एवं सहयोग’’ (Mobilizing Finance for Infrastructure: Innovation and Collaboration) है।
  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक का उद्घाटन किया।
  •  इस दो दिवसीय बैठक में शीर्ष नीति निर्माता एआईआईबी सदस्य देशों के मंत्री विभिन्न संस्थानों, निजी क्षेत्र और सिविल संगठन सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  •  इस वर्ष एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर फोरम का भी शुभारंभ हुआ।
  •  इसमें विशेषज्ञों परियोजना विशेष पर चर्चा की और महत्वपूर्ण अवसंरचना आवश्यकताओं के लिए नवाचारी वित्त पोषण पर चर्चा की।
  •  ज्ञातव्य है कि एआईआईबी एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसका उद्देश्य एशिया एवं उससे परे सामाजिक और आर्थिक विकास को बेहतर करना है, जिसने जनवरी, 2016 से काम करना प्रारंभ किया था।
  •  इसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-25-26 जून, 2018 के मध्य एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) की तीसरी वार्षिक बैठक कहां
आयोजित की गई?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) बैंकाक
(d) मुंबई
उत्तर-(d)
Previous
Next Post »