71वां कांस फिल्म महोत्सव, 2018

कांस फिल्म महोत्सव का 71वां संस्करण मई, 2018 में फ्रांस के शहर कांस में आयोजित किया गया। इस
महोत्सव में हिरोकजु कोरे-एडा निर्देशित जापानी फिल्म ‘मैनबिकी काजोकू (शॉपलिफ्टर्स) को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार (PALME D’OR) प्रदान किया गया।
महोत्सव में प्रदान किए गये कुछ प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं-
ग्रैंड प्रिक्स-‘BlackkklansMan’ (Black Klansman) निर्देशक-स्पाईक ली।
ज्यूरी प्राइज-‘Capharnaum’ निर्देशक-नादिने लबाकी (Nadine Labaki)।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-पॉवेल पॉलीकोसकी (Pawel Pawli Kowski) फिल्म-जिमना वोजना (Cold War)।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-मार्सेलो फोंटी (Marcello Fonte), फिल्म-डॉगमैन (Dogman)।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-सामल यसल्यामोवा (Samal Yeslyamova), फिल्म-आयका (Ayka) ।
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (PALME D’OR)- ‘आल दीज क्रिएचर्स’ (All these Creatures), निर्देशक-चार्ल्स विलियम्स।
सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक (CAMERA D’OR)- लुकास धोंट (Lukas Dhont), फिल्म-‘गर्ल’ (GIRL)।
इस महोत्सव में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘टाइटन रेगिनाल्ड एफ लुईस फिल्म आईकन पुरस्कार’ दिया गया। जिसे उनके परिवार की ओर से फिल्मकार सुभाषघई और निर्माता नम्रता गोयल ने लिया।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-71वें कांस फिल्म महोत्सव में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार (PALME D’OR) प्रदान किया गया?
(a) लवलेस
(b) द स्क्वायर
(c) मैनबिकी काजोकू (शॉपलिफ्टर्स)
(d) इन द फेड
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »