ACBS एशियन बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप, 2018

विवरण:
एशियन कंफेडेरेशन ऑफ बिलियर्ड्स स्पोर्ट्स (ACBS) द्वारा आयोजित तीन वर्गों की चैंपियनशिप यंगून, म्यांमार में 18-24 मार्च, 2018 मध्य संपन्न हुआ।
17वीं एशियन बिलियर्ड्स (पुरुष) चैंपियनशिप 100UP, 2018
दूसरी एशियन स्नूकर महिला चैंपियनशिप, 2018
19वीं एशियन U-21 (ब्वॉयज) स्नूकर चैंपियनशिप, 2018
भारत ने प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण, 1 रजत तथा 3 कांस्य पदक जीते।
प्रतियोगिता परिणाम
17वीं एशियन बिलियर्ड्स (पुरुष) चैंपियनशिप 100UP, 2018
स्वर्ण पदक-पंकज आडवाणी (भारत)
रजत पदक-भास्कर बालाचंद्रा (भारत)
कांस्य पदक-ध्वज हारिया एवं रूपेश शाह (दोनों भारत)
दूसरी एशियन स्नूकर महिला चैंपियनशिप, 2018
स्वर्ण पदक-एमी कमानी (भारत)
रजत पदक-सिरीपापोर्न नुआनथाखमजान (थाईलैंड)
कांस्य पदक-कीरथ भंडाल (भारत) एवं का वाई वान (हांग-कांग)
19वीं एशियन U-21 (ब्वायज) स्नूकर चैंपियनशिप, 2018
स्वर्ण पदक-अयुंग फिओ (म्यांमार)
रजत पदक-हरीस ताहीर (पाकिस्तान)
कांस्य पदक-पोंगसाकोर्न चोंगजाईरैक (थाईलैंड) एवं मुहम्मद शाहबाज (पाकिस्तान)
एमी कमानी महिला एशियन स्नूकर का खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय खिलाड़ी।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में यंगून, म्यांमार में संपन्न ACBS बिलियर्ड्स चैंपियिनशिप का खिताब किसने जीत लिया?
(a) ध्वज हारिया
(b) पंकज आडवाणी
(c) भास्कर बालाचंद्रा
(d) स्पेश शाह
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »