विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2018


  •  फ्रांस स्थित ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (Reporters Without Borders) द्वारा 25 अप्रैल, 2018 को वार्षिक ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2018 (World Press Freedom Index, 2018) जारी किया गया। इस सूचकांक में कुल 180 देशों को शामिल किया गया है।
  •  इस सूचकांक में नॉर्वे (स्कोर-7.63) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात स्वीडन (स्कोर-8.31) दूसरे, नीदरलैंड्स (स्कोर-10.01) तीसरे, तथा फिनलैंड (स्कोर-10.26) चौथे स्थान पर है।
  •  इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश उत्तर कोरिया (180 वां स्थान)
  •  विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2018 में भारत 138वें स्थान (स्कोर-43.24) पर है। इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 94वां, नेपाल 106वां, श्रीलंका को 131वां, पाकिस्तान को 139वां तथा बांग्लादेश को 146वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  •  इसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी। इसका मुख्यालय पेरिस में है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-25 अप्रैल, 2018 को जारी ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2018’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 125वां
(b) 136वां
(c) 138वां
(d) 110वां
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »