इंडिया ओपन, 2018

विवरण:

इंडिया ओपन, 2018 (आधिकारिक-योनेक्स सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंडिया ओपन, 2018) सिरीफोर्ट इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में 30 जनवरी-4 फरवरी, 2018 के मध्य संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता परिणाम (एकल)
पुरुष एकल-
विजेता-शी यूकी (चीन)
उपविजेता-चो तिएन-चेन (चीनी ताइपे)
महिला एकल
विजेता-झांग बेइवेन (अमेरिका)
उपविजेता-पी.वी. सिंधु (भारत)
मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी मैथियास क्रिस्टियानसेन एवं
क्रिस्टिना पेडरसेन (दोनों डेनमार्क) की जोड़ी से पराजित हो गई तथा इन्होंने प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-4 फरवरी, 2018 को संपन्न इंडिया ओपन, 2018 बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को किसने पराजित किया?
(a) रात्चनाके इंतोनोन
(b) झांग बेइवेन
(c) एन.के. रोडी
(d) चियुंग ई
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »