
इस सेमिनार का उद्घाटन गृह राज्य मंत्री, जी किशन रेड्डी ने किया। इस सेमीनार में अनेक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा सुरक्षा अधिकारी एवं अन्य हितधारक हिस्सा ले रहे हैं।
दो दिनों तक चलने वाले इस समारोह में सामूहिक परिचर्चा के दौरान ‘आतंकवाद से मुकाबला तथा आईईडी से मुकाबला’ विषय पर विविध परिदृश्यों को शामिल किया गया।
सेमिनार के दौरान, गृह मामलों के लिए MoS ने वैश्विक समुदाय से अपील की कि वे आम दुश्मन यानी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के लिए हाथ मिलाएं।
इन दिनों सुरक्षाबलों के लिए आईईडी की पहचान तथा रोकथाम की उन्नत प्रणाली विकसित करना महत्वपूर्ण बन गया है।
ऐसे हमलों को रोकने में हमारे लिए रणनीति तथा क्षमता के विकास की जरूरत है। उन्होंने सत्र के दौरान काउंटर-आईईडी इनोवेटर पुरस्कार प्रदान किये तथा ‘द बोमशेल’ के 30वें संस्करण का विमोचन भी किया।
EmoticonEmoticon