वस्त्र सचिव ने किया IHGF-दिल्ली मेला का उद्घाटन


वस्त्र सचिव, रवि कपूर ने ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेला (IHGF) के 48वें संस्करण का उद्घाटन किया है। 

मेले में 3,200 से अधिक भारतीय प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में 110 देशों के लगभग 110 विदेशी खरीदार भी भाग ले रहे हैं। इस मेले में प्रदर्शित उत्पादों में फर्नीचर, फैशन, जीवन शैली और वस्त्र शमिल हैं।

हस्तशिल्प आर्थिक विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र न्यूनतम निवेश के साथ बेरोज़गारों के लिए कई अवसर प्रदान करता है। इस क्षेत्र में सालाना लगभग 43,000 करोड़ रुपए (2015) की कमाई होती है। जिसमें से सालाना 10,000 करोड़ रुपये का निर्यात होता है।

IHGF-दिल्ली मेला 2019 का विषय : Reduce, Reuse, Recycle.
Previous
Next Post »