पश्चिम बंगाल में शुरु हुआ IAF और JASDF का संयुक्त सैन्य वायु सेना अभ्यास


भारतीय वायु सेना और जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (JASDF) ने एक संयुक्त सैन्य वायु सेना अभ्यास का आयोजन किया है, जिसका नाम 'शिन्यू मैत्री' है |

जो 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक पनागर शहर,पश्चिम बंगाल के वायु सेना स्टेशन में शुरू हुआ है। भारतीय वायुसेना के विशेष परिचालन स्क्वाड्रन के सी-130 जे एयरक्राफ्ट और JASDF के टैक्टिकल एयरलिफ्ट स्क्वाड्रन के सी-130 एच अभ्यास में भाग लेंगे।
भारतीय वायु सेना का मोटो: नभ स्पर्षम दीप्तम (The Glory that touches the sky)
एयर चीफ मार्शल: राकेश कुमार सिंह भदौरिया।
Previous
Next Post »