श्रीलंका को FATF की "ग्रे लिस्ट" से हटाया गया


श्रीलंका को इंटरनेशनल टेरर फाइनेंसिंग वॉचडॉग FATF की "ग्रे लिस्ट" से हटा दिया गया है.

द फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF), जिसके 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन पेरिस,फ्रांस में हुआ है, उसमें कहा गया है कि श्रीलंका ने अपनी रणनीतिक AML/CFT कमियों को पहचानकर उनमें सुधार किया है.

अक्टूबर 2016 में, FATF ने घोषणा की थी कि श्रीलंका देश में AML/CFT प्रभावशीलता की प्रगति का आकलन करने के लिए टेरर फाइनेंसिंग वॉचडॉग इंटरनेशनल कोऑपरेशन रिव्यु ग्रुप (ICRG) की समीक्षा के अधीन होगा.

FATF का मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है.
FATF की स्थापना जुलाई 1989 में हुई थी.
वर्तमान में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे हैं.
Previous
Next Post »