भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव ने दिया इस्तीफा


पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) से इस्तीफा देने का फैसला किया है. 

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन MPCA के जीवन सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा दावा किए गए हितों के टकराव के आरोप के कारण यह निर्णय लिया गया. कपिल को बीसीसीआई के एथिक्‍स ऑफिसर डी.के. जैन ने सितंबर में हितों के टकराव का नोटिस भेजा था. उन्होंने शांता और सीएसी के अन्य सदस्य अंशुमन गायकवाड को भी नोटिस भेजा था.

BCCI के अध्यक्ष: सी. के. खन्ना ; BCCI का मुख्यालय: मुंबई.
Previous
Next Post »