AIM, NITI AAYOG और UNDP ने मिलकर लांच किया युवा को:लैब


अटल इनोवेशन मिशन (AIM), नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) भारत ने संयुक्त रूप से युवा को:लैब का शुभारंभ किया है।

लैब का उद्देश्य युवा भारत में सामाजिक उद्यमिता और नवाचार में तेज़ी लाना और युवाओं को सतत विकास के महत्वपूर्ण ड्राइवर के रूप में पहचानना है। लॉन्च के दौरान AIM, नीति आयोग और UNDP भारत ने एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) पर हस्ताक्षर किए।

युवा को:लैब के माध्यम से, युवा उद्यमियों और नवोन्मेषकों को सरकारों, आकाओं, इन्क्यूबेटरों और निवेशकों से जुड़ने का मौका मिलेगा। उन्हें 2020 में UNDP के क्षेत्रीय केंद्र में अपने विचारों को पेश करने का अवसर मिलेगा।
Previous
Next Post »