इंडियामार्ट ने IPO लांच किया, जानिए कुछ खास बातें

Indiamart

इंडियामार्ट इंटरमेश का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 24 जून को खुलेगा. कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में रेवेन्यू में डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल की है. इंडियामार्ट का आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान शेयर बाजार में आने वाला यह पहला आईपीओ है. मार्च 2019 तक कंपनी के पास 8.27 करोड़ रजिस्टर्ड बायर्स और करीब 5.6 करोड़ सप्लायर थे.

इंडियामार्ट IPO मूल्य
कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसमें बोली के लिए मूल्य का दायरा 970 से 973 रुपये तय किया गया है. बयान के मुताबिक इस आईपीओ में 48,87,862 शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त कंपनी की निवेशक इंटेल कैपिटल (मॉरीशस), एमेडस-4 डीपीएफ और एकॉइन फ्रंटियर इंक्लूजन मॉरीशस 33,20,753 शेयर की बिक्री करेंगी. वहीं दूसरे शेयरधारक 1,37,000 शेयर की बिक्री करेंगे.

देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले SME की संख्या अभी बहुत कम है और इस वजह से इस सेगमेंट में आने वाले वर्षों में बिजनेस बढ़ने की अच्छी संभावना है. इसे अपने रेवेन्यू का 99 पर्सेंट से अधिक सब्सक्रिप्शन पैकेज की बिक्री से मिलता है. इसे अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर विज्ञापन से भी कुछ रेवेन्यू मिलता है.

475 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद
कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 475 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इक्विटी शेयर्स को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर लिस्ट किए जाने का प्रस्ताव है.

इंडियामार्ट इंटरमेश बिजनेस प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन बिजनेस टू बिजनेस (B2B) मार्केटप्लेस है

Previous
Next Post »