Current Affairs one line

Current Affairs

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में 10 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है. जिसमे गवर्नर शक्तिकान्त दास के हस्ताक्षर होंगे. और इस नोट का डिजाइन महात्मा गांधी (नयी) श्रृंखला के 10 रुपये के बैंक नोट के समान होगा.
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 22 मई को “रीसैट -2बी” सीरीज के चौथे रडार सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है जो की दिन और रात, घने बादल और बारिश में भी निगरानी रख सकता है.
  • ओमान की लेखिका “जोखा अल्हार्थी” को वर्ष 2019 के लिए किताब “सेलेस्टियल बॉडीज” के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. वे अरबी भाषा की पहली लेखिका हैं, जिन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.
  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में देश के वाणिज्यिक और शहरी सहकारी बैंकों के साथ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) पर निगरानी रखने के लिए किसने एक विशेष काडर लांच करने की घोषणा की है.
  • टीआरए रिसर्च के द्वारा जारी की गयी भारत की मोस्ट ट्रस्टेड पर्सनैलिटी-2019 में अभिनेता अमिताभ बच्चन और दक्षिण के अभिनेता रजनीकांत, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, स्पोर्ट्समेन विराट कोहली और बिजनेस रतन टाटा को पहला स्थान मिला है.
  • जनवरी-मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 62% घटकर 360.10 करोड़ रुपए रह गया है. जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में बैंक को 953.09 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. और वर्ष 2018 में मार्च तिमाही में 5,858.62 करोड़ रुपए की आय हुई थी.
  • मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो ने मार्च महीने में 9.4 मिलियन (94 लाख) नए ग्राहक जोड़ें हैं. बल्कि भारत की टेलीडेन्सिटी पहले के मुकाबले 1.82 फीसद घट गई है. ट्राई के मुताबिक इस समय रिलायंस जियो के 30.7 करोड़ उपभोक्ता हो गए हैं.
  • भारतीय मूल के दवे शर्मा हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं. उन्होंने सिडनी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार केरी फ्लेप्स को हराकर सिडनी के उपनगर वेंटवर्थिन सीट से जीत दर्ज की है.
  • हाल ही में नेपाल के केंद्रीय बैंक ने चीन के ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म अलीपे और वीचैट पे के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. नेपाल में प्रति वर्ष चीनी पर्यटकों से होने वाली विदेशी मुद्रा की कमाई में गिरावट की आशंका के चलते यह फैसला लिया है.
  • अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रसारण और डिजिटल वितरण योजना के तहत अफगानिस्तान में पहली बार आईसीसी वर्ल्ड-2019 का प्रसारण किया जायेगा. आईसीसी ने आईसीसी वर्ल्ड-2019 के प्रसारण के लिए स्टार स्पोर्ट्स के अलावा 25 साझेदारों के साथ 200 से ज्यादा देशों में करना सुनिश्चित किया है.
Previous
Next Post »