सेतु एफसी ने इंडियन वीमेन लीग ट्रॉफी जीती


सेतु एफसी ने पंजाब के लुधियाना में गुरु नानक स्टेडियम में मणिपुर पुलिस को हरा कर अपनी पहली इंडियन वीमेन लीग ट्रॉफी जीती.

लुधियाना, 22 (भाषा) सेतु एफसी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को यहां मणिपुर पुलिस एससी को 3-1 से हराकर इंडियन वुमेन्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता।

मणिपुर पुलिस की टीम को राधारानी देवी ने पहले हाफ में बढ़त दिलाई लेकिन उमापति देवी के आत्मघाती गोल से सेतु एफसी ने बराबरी हासिल कर ली। नेपाल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सबित्रा भंडारी ने इसके बाद दो गोल दागकर सेतु एफसी की जीत सुनिश्चित की।

Previous
Next Post »