ब्रिटेन में ब्रेग्ज़िट को लेकर संसद के निचले सदन की नेता एंड्रिया लेडसम ने दिया इस्तीफा


ब्रिटेन में ब्रेग्ज़िट को लेकर संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' की नेता एंड्रिया लेडसम ने इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि सरकार ब्रेग्ज़िट को लागू कर पाएगी. एंड्रिया लेडसम टेरीज़ा मे की सरकार से इस्तीफा देने वाली 36 वीं मंत्री हैं. इनमें से 21 मंत्रियों ने ब्रेक्ज़िट के मुद्दे पर इस्तीफ़ा दिया है.

एंड्रिया लेडसम ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है जब कंज़रवेटिव सांसद प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे की ब्रेक्ज़िट योजना का ज़ोरदार विरोध कर रहे हैं. 

प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के इस्तीफे की भी मांग की जा रही है. कई कैबिनेट मंत्रियों ने बीबीसी से कहा कि प्रधानमंत्री अब अपने पद पर नहीं रह सकती हैं.
Previous
Next Post »