चीन से 5-0 से हारकर भारत सुदीरमन कप से बाहर


दस बार की चैम्पियन चीन से दूसरे और आखिरी ग्रुप मैच में 5 . 0 से हारकर भारत सुदीरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर हो गया. ग्रुप वनडी के पहले मैच में उसे मलेशिया ने 3 . 2 से हराया था.

भारत को चीन के खिलाफ चमत्कारिक प्रदर्शन की जरूरत थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके.

मिश्रित युगल में प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चीन के वांग यिल्यु और हुआंग डोंगपिंग ने 21 . 5, 21 . 11 से हराया. 

सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी हान चेंगकाइ और झोउ हाओडोंग ने 18 . 21, 21 . 15, 21 . 17 से हरा दिया. भारत साल 2011 और साल 2017 में सुदीरमन कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था.
Previous
Next Post »