लोकसभा चुनाव 2019: 542 सीटों के लिये मतगणना आरंभ


लोकसभा चुनाव-2019 के लिए 542 संसदीय सीटों पर हुए सात दौर के मतदान के बाद 23 मई 2019 को सुबह 08:00 बजे मतगणना आरंभ हो गयी. चुनाव मैदान में मतगणना के आधार पर 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मतदान वाली सभी लोकसभा सीटों के लिये बनाये गये मतगणना केन्द्रों पर मतों की गिनती का काम शुरु हो गया.

चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम एवं मतगणना के रुझान की ताजा जानकारी के लिये ऑनलाइन सिस्टम भी तैयार किया है. इसके जरिये मतदाता आयोग की वेबसाइट, मोबइल एप एवं हेल्पलाइन के जरिये मतगणना के रुझान और चुनाव परिणाम से अवगत हो सकेंगे.
Previous
Next Post »