"RBI ने रेपो रेट 0.5 फीसदी कम कर दिया" !

"RBI ने रेपो रेट 0.5 फीसदी कम कर दिया" !

RBI ने हाल ही में रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किया है. पिछले 3 महीने में रेपो रेट में 0.5 फीसदी की कटौती हो चुकी है. RBI की 0.5 फीसदी की कटौती के आगे अधिकतर बैंकों ने ब्याज दर सिर्फ 0.05 फीसदी ही घटाई है |

SBI, IDBI, IOB और Bank of Maharashtra  समेत 4 बैंकों ने ब्याज दरों में सिर्फ 0.05 फीसदी की कटौती की है. हालांकि ये कटौती RBI की पिछले 3 महीने में की गई 0.5 फीसदी की कमी के आगे कुछ भी नहीं है. SBI ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर 0.10 फीसदी की कटौती की है |
Previous
Next Post »