" IMF ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 3.3% कर दिया है " !

" IMF ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 3.3%  कर दिया है " !

International monetary fund  (IMF) ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में 2019 में एक बार फिर वैश्विक वृद्धि को कम कर 3.3 प्रतिशत कर दिया है |

इससे पहले IMF ने जनवरी में वैश्विक आर्थिक वृद्धि 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था इससे  पहले अक्टूबर में IMF ने इसके 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था.IMF ने कहा है कि इस साल की दुसरे 6 माह  में वैश्विक वृद्धि रफ्तार पकड़ेगी और इसके बाद 2020 में यह 3.6 प्रतिशत पर पहुंच सकती है |
Previous
Next Post »