"वैज्ञानिकों ने पहली बार लिया ब्लैक होल का तस्वीर"!

"वैज्ञानिकों ने पहली बार लिया ब्लैक होल का तस्वीर"!

वैज्ञानिकों ने प्रथम बार ब्लैक होल की  तस्वीर  लिया. वैज्ञानिकों ने एक साथ वाशिंगटन, सैंटियागो, शंघाई, ताइपे, ब्रसेल्स और टोक्यो में इस तस्वीर को जारी किया. तस्वीर टेलीस्कोप के एक ग्लोबल नेटवर्क की मदद से खींची गई है |

यह ब्लैक होल धरती से 5.4 करोड़ प्रकाश वर्ष (लगभग 9.5 लाख करोड़ किलोमीटर) दूर एम-87 गैलेक्सी में स्थित है. मानव इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि पूरी दुनिया ब्लैक होल की असली तस्वीर देख सकती है|

इस शोध का मुख्य उद्देश्य विभिन्न ब्लैक होल की नजदीकी जानकारी प्राप्त करना है. वैज्ञानिकों को इस अध्ययन से जो जानकारी मिली है, उससे साल 1915 में अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा दिया गया सापेक्षता का सिद्धांत और मजबूत हुआ है.यह उपलब्धि साल 2012 में शुरू किए गए इवेंट होराइजन टेलीस्कोप के शोध का नतीजा है |
इस शोध कार्य को इवेंट होराइजन टेलिस्कोप (EHT) प्रोजेक्ट के तहत किया गया.इवेंट होराइजन टेलिस्कोप (EHT) प्रोजेक्ट के तहत कई रेडियो टेलीस्कोप एंटीना को इस तरह जोड़ा गया ताकि वह एक टेलीस्कोप की तरह काम करें |
Previous
Next Post »