"एयरटेल फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन ने महिलाओं की सेफ्टी ऐप को लॉन्च किया"


"एयरटेल फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन ने महिलाओं की सेफ्टी ऐप को लॉन्च किया"


भारती एयरटेल कंपनी 
 ने 14 अप्रैल, 2019 को महिलाओं की किसी भी गंभीर स्थिति या समस्या के मामले में सहायता के लिए फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FLO) के साथ मिलकर एक मोबाइल ऐप, ‘माय सर्कल’ लॉन्च किया है।

यह एप्लिकेशन महिलाओं को ऐप पर एसओएस प्रॉम्प्ट दबाकर 13 भाषाओं में अपने परिवार या दोस्तों में से किसी पांच को एसओएस अलर्ट भेजने की अनुमति देगा। ऐप को एयरटेल एक्स लैब द्वारा विकसित किया गया है और एक ऑल-वीमेन क्रॉस-फंक्शनल टीम द्वारा इसकी अवधारणा की गई थी।
Previous
Next Post »