"श्रीलंका में चीन की मदद से बना रेलवे ट्रैक खुला गया " !

"श्रीलंका में चीन की मदद से बना रेलवे ट्रैक खुला गया " !

श्रीलंका ने चीन के सहयोग से निर्मित 26.75 किलोमीटर लंबी एक नई रेलवे लाइन खोली है जो मतारा और बेलियत्ता शहर को जोड़ेगी इसे साल 1948 के बाद से पहला ऐसा रेलवे ट्रैक बताया जा रहा है जिस पर ट्रेनें 120 किलोमीटर/घंटे की गति से चल सकती हैं |
यह देश का सबसे तेज़ गति वाला ट्रैक है यह श्रीलंका के दक्षिण में यात्री परिवहन को मजबूती प्रदान करेगा इस नए रेल ट्रैक से क्षेत्रीय आर्थिक विकास में मदद मिलेगी श्रीलंका को साल 1948 में आजादी मिली थी |
Previous
Next Post »