"चुनाव आयोग को निर्देश सुप्रीम कोर्ट" !


सुप्रीम कोर्ट ने 50%  VVPAT की पर्चियों का मिलान EVM  के मतों से करने के लिये विपक्षी दलों की याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए आयोग को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के बजाय पांच मतदान केन्द्रों की पर्ची का मिलान करने का आदेश दिया है सुप्रीम कोर्ट ने |

चुनाव आयोग ने कहा है कि मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्रों की  VVPAT  मशीनों की पर्ची का मिलान EVM  के मतों से करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा |
Previous
Next Post »