" जीवन के सबूत मिले मंगल ग्रह पर " ! |
मंगल ग्रह सौरमंडल में सूर्य से चौथे स्थान का ग्रह है पृथ्वी से इसकी आभा रक्तिम (लाल रंग ) की दिखती है, जिस करण से इसे "लाल ग्रह" के नाम से भी जाना जाता है मंगल, पृथ्वी के व्यास का लगभग आधा है. यह पृथ्वी से कम घना है, इसके पास पृथ्वी का 15 प्रतिशत आयतन और 11 प्रतिशत द्रव्यमान है इसका सतही क्षेत्रफल, पृथ्वी की कुल शुष्क भूमि से केवल थोड़ा सा कम है |
EmoticonEmoticon