"तेलुगू के मशहूर कवि शिवा रेड्डी को सरस्वती सम्मान"!


तेलुगू के प्रख्यात कवि डॉ के शिवा रेड्डी को 28 वां सरस्वती सम्मान दिए जाने की घोषणा की गयी है. के के बिरला फाउंडेशन की ओर से 76 वर्षीय रेड्डी को उनके काव्य संग्रह ‘पक्की ओत्तिगिलिते’ को वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया जायेगा |
पुरस्कार राशि में 15 लाख रुपए,प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र शामिल है. गत वर्ष यह सम्मान सितांशु यशचन्द्र को मिला था. पहला सम्मान डॉ हरिवंश राय बच्चन को मिला था. लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ सुभाष सी कश्यप की अध्यक्षता वाली तेरह सदसीय चयन समिति ने इस बार पुरस्कार का निर्णय किया |
Previous
Next Post »