"दीपा मलिक को मिला सर एडमंड हिलेरी फेलोशिप"!

"दीपा मलिक को मिला सर एडमंड हिलेरी फेलोशिप"!

पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक को 11 अप्रैल 2019 को उनकी ‘प्रेरणादायी उपलब्धि' के लिये न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की तरफ से ‘सर एडमंड हिलेरी फैलोशिप 2019’ के लिये चुना गया है |

रियो ओलंपिक 2016 में गोला फेंक की एफ53 स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेल, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंध प्रगाढ़ करने के लिये काम करेगी |
इस फैलोशिप का उद्देश्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच संबंधों को मजबूत करना है. इस फैलोशिप के तहत दीपा न्यूजीलैंड दौरे पर जाकर प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न से मिलेंगी. पैरालंपिक खेल संगठनों के दौरे करेगी तथा न्यूजीलैंड के एथलीटों, विद्यार्थियों और मीडिया के अलावा भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेगी.|
Previous
Next Post »