 |
Shikhar Dhawan
|
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन आईपीएल इतिहास में 500 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. धवन ने यह उपलब्धि शनिवार को किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच में हासिल की. धवन के बाद आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर 491 चौके के साथ दूसरे नंबर पर हैं |
शिखर ने ये विशिष्ट उपलब्धि आईपीएल में 153वां मैच खेलते हुए हासिल की. उनके नाम आईपील में सबसे ज्यादा 502 चौके हो गए हैं. उनके बाद दूसरे पायदान पर संन्यास ले चुके गौतम गंभार है. गंभीर ने आईपीएल में 492 चौके जड़े हैं |
EmoticonEmoticon