"महेंद्र मोहन को आइमा अवार्ड्स 2019 प्रदान किये गया " !

"महेंद्र मोहन को आइमा अवार्ड्स 2019 प्रदान किये गया " !

जागरण प्रकाशन लिमिटेड (JPL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व दैनिक जागरण के संपादकीय निदेशक महेंद्र मोहन गुप्त को All India Management Association (Aima)  द्वारा 08 अप्रैल 2019 को दिल्ली के ताज होटल में Aima Managing India Award 2019 से सम्मानित किया गया |
इस अवार्ड से विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्ध रखने वाले 10 दिग्गजों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी को अवार्ड दिए. कार्यक्रम के दौरान आइमा के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेयोतिया व महानिदेशक रेखा सेठी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे |
Previous
Next Post »