भारत और फ्रांस के मध्य वरुण-19 नौसेनिक युद्धाभ्यास आयोजित किया जायेगा


Naval maneuvers

भारत और फ्रांस के मध्य मई 2019 में वरुण-19 नौसैनिक युद्धाभ्यास आयोजित किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न परिस्थितियों में कुशलतापूर्वक एवं संयम के साथ पराक्रम दिखाने पर नौसेना द्वारा अभ्यास किया जायेगा |

भारत और फ्रांस के बीच संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास 'वरुण-2018', 19 मार्च 2018 को गोवा के वास्को डी गामा स्थित मार्मागोवा पोर्ट ट्रस्ट पर आयोजित किया गया था. यह युद्धाभ्यास गोवा के तट से दूर, अरब सागर में आयोजित किया गया था |

वरुण-2019’ के मुख्य बिंदु
इस अभ्यास में भारत मिग-29K लड़ाकू विमानों के साथ अपने एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य का उपयोग करेगा. फ्रांस की ओर से इस अभ्यास में एयरक्राफ्ट कैरियर FNS चार्ल्स डी गॉल तथा राफेल-एम नैवेल जेट्स हिस्सा लेंगे |

इस अभ्यास में फ्रांस की ओर से FNS फोर्बिन, FNS प्रोवेंस, FNS लातूशे त्रेविल, परमाणु पनडुब्बी, FNS अमेथिस्ट, टैंकर FNS मारने इत्यादि हिस्सा ले रहे हैं.  भारत की ओर से इस अभ्यास में डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी आईएनएस शंकुल, गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई, स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस तरकश, टैंकर आईएनएस दीपक, P-8I लम्बी दूरी का गश्ती एयरक्राफ्ट तथा डोर्निएर-228 विमान हिस्से ले रहे हैं |
वरुण एक उच्च स्तरीय नौसैनिक अभ्यास है, इसमें पनडुब्बी रोधी अभ्यास का आयोजन भी किया जाएगा |
Previous
Next Post »