ISRO की बड़ी कामयाबी, GSAT-7A लॉन्च, वायुसेना होगी ताकतवर



अंतरिक्ष की दुनिया में भारत लगातार कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है. आज एक बार फिर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने नया इतिहास रच दिया.
Gsat-7A का वजन 2250 किलोग्राम है. इसे रॉकेट लॉन्चर GSLV-F11 की सहायता से लॉन्च किया गया है. इस उपग्रह से वायुसेना की ताकत और बढ़ेगी.
आठ साल तक काम करेगा सैटेलाइट
इसरो के अनुसार, लॉन्च होने के केवल 19 मिनट बाद ही, जीएसएलवी राकेट 2,250 किग्रा वाले जीसैट-7ए को भूस्थैतिक स्थानांतरित कक्षा (जीटीओ) में ले जाएगा. आपको बता दें कि Gsat-7A का निर्माण ISRO द्वारा किया गया है, ये सैटेलाइट आठ साल तक काम करेगा. जीसैट-7ए का निर्माण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किया है और इसका जीवन 8 साल है. यह भारतीय क्षेत्र में केयू-बैंड के यूजर्स को संचार क्षमताएं मुहैया कराएगा.
Previous
Next Post »