‘डिजिटल हरियाणा’ के तहत 485 योजनाएं शुरू की गईं

    1. हरियाणा सरकार ने 25 दिसंबर 2018 को ‘डिजिटल हरियाणा’ पहल के तहत 485 योजनाएं शुरू कीं।
    2. हरियाणा भारत का पहला राज्य बन गया, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 4000 ‘अटल सेवा केंद्र’, 22 जिला मुख्यालय पर, उप-मंडल स्तर पर 51, और तहसील स्तर पर 20 ‘अंत्योदय सरल केंद्र’ शुरू किए गए हैं।
    3. एक टोल-फ्री अंत्योदय हेल्पलाइन नंबर का भी उद्घाटन किया गया।
Previous
Next Post »