भारतीय पवन टरबाइन प्रमाणीकरण योजना (IWTCS)

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा 13 नवंबर, 2018 को भारतीय पवन टरबाइन प्रमाणीकरण
योजना (IWTCS) का मसौदा जारी किया गया। मसौदे में अवधारणा स्तर से लेकर पवन टरबाइन तक सभी
हितधारकों हेतु दिशा निर्देश समाहित हैं। प्रारूप योजना जारी हो जाने के बाद 5 दिसंबर, 2018 तक हितधारकों
और जन साधारण से संबंधित फीडबैक आमंत्रित किया गया है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न–नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पवन टरबाइन योजना (IWTCS) के मसौदे को जारी किया है–
(a) 13 नवंबर, 2018 को
(b) 10 नवंबर, 2018 को
(c) 7 नवंबर, 2018 को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »