श्रीलंका द्वारा ‘ब्रेक इनटु इंडिया स्ट्रैटजी समिति’ का गठन




श्रीलंका ने 16 अक्टूबर, 2018 को भारतीय बाजार में अधिक निवेश के लिए रणनीति तैयार करने के लिए 8-
10 सदस्यीय ‘ब्रेक इनटु इंडिया स्ट्रैटजी समिति’ का गठन किया। इस समिति का नेतृत्व इंदिरा मालवाटे व
सिलोन शाह करेंगे। इंदिरा मालवाटे निर्यात विकास बोर्ड (EDB) की अध्यक्षा, जबकि सुरेश शाह, सिलोन चैम्बर
ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष हैं।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-श्रीलंका ने किस देश में निवेश के लिए रणनीति बनाने हेतु ‘ब्रेक इनटु इंडिया स्ट्रैटजी समिति’ का गठन
किया?

(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) मालदीव
(d) बांग्लादेश
e) चीन
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »