यूनिसेफ-नास्कॉम समझौता

यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेन्स फंड (यूनीसेफ) और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज
(नास्कॉम), भारत ने 8 अक्टूबर, 2018 को ‘सार्थक व्यापार हस्तक्षेप’ के माध्यम से बाल अधिकारों को सुदृढ़
करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के तहत दोनों संगठन ‘बाल ऑनलाइन सुरक्षा’ और ‘बाल अधिकारों हेतु प्रोत्साहित नवाचार’ पर
राष्ट्रीय संवेदनशीलता सहित दो प्रमुख क्षेत्रों पर सहयोगी के रूप में काम करेंगे।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेन्स फंड (यूनीसेफ) और नास्कॉम (NASSCM) ने ‘सार्थक व्यापार
हस्तक्षेप’ के माध्यम से किसके अधिकारों को सुदृढ़ करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) महिलाओं के
(b) बालकों के
(c) दिव्यांगजन बालकों के
(d) दिव्यांगजन पुरुषों के
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »