भारत और एशियाई विकास बैंक में समझौता


प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक के मध्य पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में सुरक्षित पेयजल सेवा मुहैया कराने हेतु कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 240 मिलियन डॉलर
(b) 280 मिलियन डॉलर
(c) 320 मिलियन डॉलर
(d) 400 मिलियन डॉलर

उत्तर-(a)

विवरण:
  • 3 अक्टूबर, 2018 को भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के मध्य पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में सुरक्षित पेयजल सेवा मुहैया कराने के लिए 240 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अपर सचिव (फंड बैंक और एडीबी) श्री समीर कुमार खरे और एडीबी की ओर से श्री केनिची योकोयामा ने हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत पश्चिम बंगाल के तीन जिलों (बांकुरा, उत्तर 24-परगना और पूरबा मेदिनीपुर) में लगभग 1.65 मिलियन लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध होगा।
  • ये तीन जिले आर्सेनिक, फ्लोराइड और लवणता से प्रभावित हैं।
  • इस परियोजना के लिए जापान गरीबी उन्मूलन कोष से 3 से मिलियन डॉलर का अनुदान प्राप्त हो रहा है जिसका वित्त पोषण जापान सरकार द्वारा किया गया है।
  • एडीबी अत्यधिक गरीबी का उन्मूलन करने संबंधी अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए एक समृद्ध, समावेशी सुदृढ़ एवं टिकाऊ एशिया-प्रशांत के लिए प्रतिबद्ध है।
Previous
Next Post »