नितिन गडकरी द्वारा उत्तर प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास

केंद्रीय जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन
गडकरी ने 9 अक्टूबर, 2018 को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में राष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में घाघरा नदी को
विकसित करने हेतु आधारशिला रखी। इस राष्ट्रीय जलमार्ग का विकास सागरमाला कार्यक्रम के तहत किया
जाएगा। इस जलमार्ग पर अयोध्या, माहीरपुर, दोहरीघाट, तुर्तीपारा और माझी घाट पांच प्रमुख टर्मिनल स्थापित
किए जाएंगे।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 है-
(a) मांझी घाट-अयोध्या खंड (घाघरा नदी)
(b) तलचर-धमरा खंड (ब्राह्मणी नदी)
(c) मांझी घाट-गोरखपुर खंड (घाघरा नदी)
(d) सादिया-धाबरी खंड (ब्रह्मपुत्र नदी)
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »