पुट्टयाह मेमोरियल कप, 2018

विवरण:

  •  फुटबॉल प्रतियोगिता पुट्टयाह मेमोरियल कप, 2018 बंगलुरू, भारत में संपन्न। (14 अक्टूबर, 2018) 
  •  14 अक्टूबर, को इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बंगलुरू एफसी ने मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (एमईजी) को 2-1 से पराजित कर खिताब जीता। 
  •  बंगलुरू एफसी ने दूसरी बार यह फुटबॉल प्रतियोगिता जीता है। 
  •  बंगलुरू एफसी के पराग श्रीवास को सर्वश्रेष्ठ रक्षक का पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में संपन्न फुटबॉल प्रतियोगिता पुट्टयाह मेमोरियल कप, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a)  चेन्नइयन एफसी
(b) मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (एमईजी)
(c)  बंगलुरू एफसी
(d) पुणे एफसी
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »