- विश्व बैंक द्वारा ‘विश्व विकास रिपोर्ट, 2019’ के तहत 11 अक्टूबर, 2018 को मानव पूंजी सूचकांक (Human Capital Index: HCI), 2018 जारी की गई। यह विश्व बैंक की मानव पूंजी सूचकांक की पहली रिपोर्ट है।
- इसमें बच्चों के जीवित रहने की संभावना, स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसे पैमानों पर 157 देशों का आकलन किया गया है।
- इस सूचकांक में सिंगापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात दक्षिण कोरिया को दूसरा, जापान को तीसरा, हांगकांग को चौथा तथा फिनलैंड को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। इस सूचकांक में चाड को सबसे निचला 157वां स्थान प्राप्त हुआ। इस सूचकांक में भारत को 115वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देश नेपाल (102वां स्थान), बांग्लादेश (106वां स्थान) तथा श्रीलंका (74वां स्थान) से नीचे रखा गया है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-11 अक्टूबर, 2018 को विश्व बैंक द्वारा जारी ‘मानव पूंजी सूचकांक’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 110वां
(b) 115वां
(c) 120वां
(d) 85वां
उत्तर-(b)
EmoticonEmoticon