अंडर-16 विश्व स्नूकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता

विवरण:
7 अक्टूबर, 2018 को भारत की कीर्तना पांडियन (Keerthana Pandian) ने सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में संपन्न अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ (आईबीएसएफ) अंडर-16 विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में महिला वर्ग का खिताब जीता।
कीर्तना पांडियन ने फाइनल में बेलारूस की अलबिना लेसचुक (Albina Leschuk) को 3-1 से पराजित किया। कीर्तना पांडियन का यह पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है।
पुरुष वर्ग का खिताब बेल्जियम के बेन मार्टस ने जीता।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) अंडर-16 विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब भारत की कीर्तना पांडियन ने जीता।
(2) अंडर-16 विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से सही कथन/कथनों का चयन कीजिए-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »