विश्व के प्रथम सार्वजनिक ‘ब्लॉकचेन बॉण्ड’ का शुभारंभ


विवरण

 23 अगस्त, 2018 को विश्व बैंक ने 73.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के विश्व के प्रथम सार्वजनिक ब्लॉकचेन बॉण्ड को जारी किया।
 इस बॉण्ड का सृजन एवं प्रबंधन पूर्णतया ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है।
 विश्व बैंक ने इस बॉण्ड को ‘बॉण्ड-आई’ (Bond-i-blockchain Operated new Debt Instrument) नाम दिया है जिसका प्रबंधन ‘कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ के द्वारा किया जाएगा।
 गौरतलब है कि विश्व बैंक सतत विकास के लिए प्रत्येक वर्ष 50 से 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के बॉण्ड जारी करता है।
 विश्व बैंक के द्वारा प्रथम वैश्विक बॉण्ड सितंबर, 1989 में तथा प्रथम इलेक्ट्रॉनिक बॉण्ड (e-bond) जनवरी, 2000 में जारी किया गया था।
 विश्व बैंक, जिसकी स्थापना वर्ष 1944 में की गई थी, को मूडीज और ‘स्टैण्डर्ड एवं पूअर्स’ द्वारा ‘Aaa/AAA’ रेटिंग प्रदान की गई है।
 कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया की स्थापना वर्ष 1911 में की गई थी।
 ब्लॉकचेन एक विकेंद्रीकृत तकनीक है जिसमें आंकड़ों के ब्लॉक की एक शृंखला होती है। प्रत्येक ब्लॉक में इस समय हुए सभी लेन-देन का लेखा जोखा है।
 यह पूरी तरह से सार्वजनिक होती है और ब्लॉकचेन का प्रयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति इसे देख सकता है।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-हाल ही में जारी विश्व के प्रथम सार्वजनिक ब्लॉकचेन बॉण्ड के बारे में क्या सही है/हैं?
1. इस बॉण्ड को विश्व बैंक के द्वारा जारी किया गया है।
2. इस बॉण्ड को ‘बॉण्ड-आई’ (Bond-i) नाम दिया गया है।
3. इस बॉण्ड का प्रबंधनकर्ता विश्व बैंक होगा।
4. विश्व बैंक द्वारा प्रथम ‘ई-बॉण्ड’ वर्ष 2000 में जारी किया गया था।

कूट
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

उत्तर-(b)
Previous
Next Post »