मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय


  •  21 अगस्त, 2018 को संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में चार सिंचाई परियोजनाओं हेतु 557 करोड़ 61 लाख रुपये की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई।
  •  इन चारों सिंचाई परियोजना अंतर्गत कुल सिंचित क्षेत्र 18,490 हेक्टेयर है।
  •  कान्याखेड़ी सिंचाई परियोजना सीहोर जिले में स्थित है।
  •  इस सिंचाई परियोजना अंतर्गत कुल सिंचित क्षेत्र 2400 हेक्टेयर के लिए 102 करोड़ 71 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई।
  •  वैतूल जिले में स्थापित निरगुढ़ सिंचाई परियोजनांतर्गत कुल सिंचित क्षेत्र 3500 हेक्टेयर के लिए 99 करोड़ 87 लाख रुपये की मंजूरी और इस जिले में अवस्थित घोघरी सिंचाई परियोजना के अंतर्गत सिंचित क्षेत्र 9990 हेक्टेयर हेतु 318 करोड़ 86 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
  •  वैतूल जिले में ही स्थापित झिन्ना सूक्ष्म सिंचाई परियोजनांतर्गत कुल सिंचित क्षेत्र 2600 हेक्टेयर के लिए 36 करोड़ 17 लाख रुपये की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई।
  •  इस बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘दो वर्षीय कोचिंग योजना’ को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह योजना वर्ष 2018-19 से वर्ष 2019-20 तक संचालित की जाएगी।
  • प्रदेश के 51 जिलों में पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण अभियान) का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2019-20 तक करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  •  यह अभियान प्रदेश में वर्ष 2018-19 से वर्ष 2019-20 तक संचालित किए जाने हेतु कुल 575 करोड़ 87 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई।
  •  इस राशि में 2 प्रतिशत व्यय भार का वहन राज्य सरकार करेगी।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-कान्याखेड़ी सिंचाई परियोजना मध्य प्रदेश के किस जिले में अवस्थित हैं?
(a) बैतूल
(b) सीहोर
(c) भिंड
(d) मंडला
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »